Home Blog Page 7

हमीरपुर में महिलाओं के लिए फास्ट फूड उद्यमी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर ने तहसील बमसन की ग्राम पंचायत बलोह में स्थानीय महिलाओं के लिए फास्ट फूड उद्यमी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया।

इस दौरान संस्थान के निदेशक अजय कतना और पंचायत प्रधान लता देवी ने 12 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। अजय कतना ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू कर सकती हैं, और आरसेटी उन्हें हर संभव सहयोग देगा। शिविर में प्रतिभागियों को भोजन, वर्दी, प्रशिक्षण सामग्री और स्टेशनरी निशुल्क प्रदान की जाएगी। इस शिविर के उद्घाटन के अवसर पर संस्थान के फैकल्टी सदस्य विनय चौहान, संगीता और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

सुक्खू ने रामपुर बुशहर में 54 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला के रामपुर बुशहर में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत 53.96 करोड़ रुपये है। उन्होंने ग्राम पंचायत धरगौरा में 3.27 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया और साथ ही, जल शक्ति उप-मंडल रामपुर के तहत विभिन्न पेयजल आपूर्ति योजनाओं के सुदृढ़ीकरण कार्य 1.78 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किए और तहसील ननखड़ी में 74.38 लाख रुपये की लागत से प्रवाह सिंचाई योजना फौला लधिधार के सुधार कार्य का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 89 लाख रुपये की लागत से निर्मित सहायक अभियंता कार्यालय एवं आवास लोक निर्माण सराहन का भी उद्घाटन किया।

इसके अतिरिक्त, नाबार्ड की वित्तीय सहायता से 25.76 करोड़ रुपये की लागत से ज्यूरी से सरांहन सड़क के उन्नयन कार्य, 2.77 करोड़ रुपये की लागत से आईटीबीपी कॉलोनी नोगली के लिए उठाऊ पेयजल योजना, 4.57 करोड़ रुपये की लागत से मुनिश बाहली और दरकाली पंचायतों की पेयजल योजनाओं के सुदृढ़ीकरण कार्य शुरू किए गए। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत कलेड़ा-मझेवटी में 1.19 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली प्रवाह सिंचाई योजना, नगर परिषद रामपुर में 3 करोड़ रुपये की लागत से छूटे हुए घरों के लिए सीवरेज प्रणाली और 9.96 करोड़ रुपये की लागत से ननखड़ी में बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व बस अड्डे का शिलान्यास भी किया।

गगरेट में स्मार्ट विनिर्माण और डिजिटल रूपांतरण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

गगरेट। औद्योगिक क्षेत्र गगरेट स्थित मिनी कॉमन सुविधा केंद्र (CFC) में स्मार्ट विनिर्माण और डिजिटल रूपांतरण विषय पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) के उद्यमियों, उद्योग प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने भारत सरकार के सहयोग से किया, जिसका उद्देश्य स्थानीय उद्योगों में इंडस्ट्री 4.0 पहल को अपनाने और डिजिटल रूपांतरण को बढ़ावा देना था।

इस दौरान उद्योग केंद्र (DIC) ऊना की प्रबंधक कमला देवी ने कहा कि DIC एमएसएमई इकाइयों को सरकारी योजनाओं, प्रोत्साहनों और तकनीकी उन्नयन से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने उद्योगों से नवीनतम तकनीकों के उपयोग के माध्यम से गुणवत्ता सुधार और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने का आव्हान किया। गगरेट औद्योगिक संघ के अध्यक्ष प्रमोद, महासचिव सुरेश और औद्योगिक संघ अंब के अध्यक्ष गौतम ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छोटे और मध्यम उद्योगों को डिजिटल भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। उन्होंने उद्योग इकाइयों से स्मार्ट विनिर्माण, स्वचालन और डिजिटल तकनीकों को अपनाने का आह्वान किया।

इस कार्यक्रम में CEL के तकनीकी विशेषज्ञों ने स्वचालन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और डेटा-आधारित निर्णय प्रणाली जैसी तकनीकों का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इन तकनीकों से उत्पादन प्रक्रिया अधिक कुशल बनती है, मशीन डाउनटाइम कम होता है और उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि होती है और मिनी CFC गगरेट को साझा मशीनरी, तकनीक और प्रशिक्षण सुविधाओं के माध्यम से एक सशक्त संसाधन केंद्र के रूप में प्रस्तुत किया गया। इससे स्थानीय एमएसएमई इकाइयाँ बिना भारी निवेश के आधुनिक उत्पादन तकनीकों का उपयोग और प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं। उद्यमियों ने डिजिटलीकरण, ऊर्जा दक्षता, पूर्वानुमान आधारित रखरखाव और कागजरहित कार्य प्रणाली में गहरी रुचि दिखाई और भविष्य में ऐसे प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहयोग कार्यक्रमों को जारी रखने की आवश्यकता जताई।

मंडी में ‘अपना विद्यालय’ पहल के तहत बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

मंडी। मंडी में बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, इस अवसर पर जिला प्रशासन ने ‘अपना विद्यालय’ पहल के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमें उपायुक्त अपूर्व देवगन सहित विभिन्न प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी बच्चों के साथ शामिल हुए और उन्हें प्रेरित किया। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगला में छात्रों से संवाद किया और उन्हें शिक्षा के साथ साथ खेल एवं अन्य गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित किया, उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने और चिट्टे जैसी घातक आदतों से बचने का संदेश दिया। उपायुक्त ने कहा कि देश के भविष्य को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है और शिक्षक इस दिशा में अहम भूमिका निभाएं, और उन्होंने पाठशाला परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

इस दौरान एसडीएम मंडी सदर रूपिंदर कौर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाड़ी गुमाणु, एसडीएम बल्ह स्मृतिका ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरला खाबु, निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंदर नगर सतीश शर्मा ने जोगिंदरनगर में तथा अन्य अधिकारियों ने विभिन्न स्कूलों में बाल दिवस मनाते हुए बच्चों को शिक्षा, खेल और नशामुक्त जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला। इस तरह कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल, सहायक निदेशक पशुपालन डॉ. पुरी, खंड विकास अधिकारी पधर विनय चौहान और खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर विवेक चौहान ने छात्रों को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने, पढ़ाई में उत्कृष्टता और खेल गतिविधियों में भाग लेने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं और अधिकारियों ने बच्चों को नशामुक्त, स्वच्छ और पर्यावरण संरक्षित जीवन के लिए प्रेरित किया और यह बाल दिवस केवल उत्सव नहीं बल्कि देश के भविष्य के प्रति जागरूकता का अवसर होने पर जोर दिया।

विधायक कमलेश ठाकुर ने घियोरी में सुनीं जन समस्याएं, कई मांगों का मौके पर समाधान

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

देहरा। विधायक कमलेश ठाकुर ने देहरा विधानसभा क्षेत्र की घियोरी पंचायत का दौरा कर स्थानीय लोगों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को मौके पर ही संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और ग्रामीण मार्गों से जुड़े मुद्दे उठाए, जिनमें से कई मामलों का तत्काल समाधान किया गया। विधायक ने कहा कि देहरा क्षेत्र की सभी पंचायतों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है और सड़क, पानी व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने घियोरी पंचायत में सामुदायिक उपयोग के लिए कम्युनिटी हॉल के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए तथा इसके लिए 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की गई।

इस दौरान उन्होंने बताया कि घियोरी बड्डल बीहण क्षेत्र में पीएचसी स्तर का पशु चिकित्सालय स्थापित करने के प्रयास जारी हैं, जिससे करीब 10–15 पंचायतों को लाभ मिलेगा और आवारा पशुओं की समस्या को देखते हुए बीहण में 150 पशुओं की क्षमता वाली गौशाला के निर्माण के लिए 30 लाख रुपये का प्रावधान करने की भी घोषणा की गई। जल शक्ति विभाग को निर्देशित करते हुए विधायक ने नाडोल टैंक की तुरंत मरम्मत और क्षेत्र के लिए नए जल भंडारण टैंक की योजना तैयार करने को कहा और ग्रामीणों की मांग पर भाटी गांव हेतु ओवरहेड टैंक का प्रस्ताव भी प्राथमिकता में शामिल किया गया है।

इसी तरह विधायक ने यह भी बताया कि स्टेट डिज़ास्टर मिटिगेशन फंड (SDMF) के तहत तालाबों के सौंदर्यीकरण की योजना चलाई जा रही है और घियोरी पंचायत के तालाब को भी इसमें शामिल किया जाएगा। तालाबों के चारों ओर पार्क, फुटपाथ, लाइटिंग तथा अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नैहरन पुखर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 70 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। विधायक ने यह भी बताया कि लंबी पुखर से जनौडच पंडित बेड़, हरिजन बेड़ व मुस्लिम बेड़ सड़क निर्माण के लिए 20 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जबकि सुनेहत–बस्सी सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत हो चुकी है, जिसके लिए 7 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है। वार्ड नंबर 7 के विकास कार्यों के लिए 1.5 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं तथा देहरा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने हेतु सिंगल फेस लाइनों को थ्री फेस में बदलने का कार्य प्रगति पर है।

विधायक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उनके देहरा दौरे के दौरान कोई भी अधिकारी अवकाश पर नहीं रहेगा और सभी विभाग विकास कार्यों में पारदर्शिता तथा तेजी सुनिश्चित करें, इससे पूर्व घियोरी पंचायत पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक कमलेश ठाकुर का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस कार्यक्रम में वन मंडल अधिकारी सनी वर्मा, बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता बालेश शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल चौधरी, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता परमजीत सलौहता, पंचायत प्रधान, विभिन्न राजनीतिक प्रतिनिधि तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कांगड़ा के प्रमुख मंदिरों के विकास को बनेगा मास्टर प्लान: डीसी हेमराज बैरवा

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

धर्मशाला। कांगड़ा के प्रमुख शक्तिपीठों और सरकारी अधीन मंदिरों के समग्र विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने एनआईसी सभागार में आयोजित मंदिर न्यासों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने सभी उपमंडलाधिकारियों को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए एनआईटी हमीरपुर के विशेषज्ञों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है, जो मंदिर परिसर के लिए विस्तृत मास्टर प्लान तैयार करेंगे। इसी प्रकार चामुंडा, ब्रजेश्वरी तथा डमटाल मंदिरों के लिए भी विशेषज्ञ एजेंसियों की सेवाएं ली जाएंगी, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें तथा भविष्य में रखरखाव को व्यवस्थित किया जा सके।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ब्रजेश्वरी धाम की वाण गंगा में शीघ्र ही आरती प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। ज्वालामुखी के भैरव, अष्टभुजा एवं तारा देवी मंदिरों के रखरखाव के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और सभी प्रमुख मंदिरों में चरणबद्ध तरीके से ऑनलाइन लंगर बुकिंग और ऑनलाइन दर्शन की डिजिटल सेवाएं शुरू की जाएंगी, जिससे पूजा-पद्धति में पारदर्शिता और गुणवत्ता को बढ़ावा मिलेगा। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मंदिरों के चढ़ावे व भंडारण कक्षों के रखरखाव की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने तथा मंदिर मार्गों से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा, ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा न हो। इस बैठक में मंदिर न्यासों द्वारा संचालित गौसदनों की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा की गई और साथ ही मंदिर न्यासों में लंबित ऑडिट पैरास के शीघ्र निपटारे तथा मंदिर परिसरों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में एडीएम शिल्पी बेक्टा, एसडीएम ज्वालामुखी संजीव कुमार, एसडीएम इंदौरा, एसडीएम बैजनाथ, एसडीएम धर्मशाला तथा विभिन्न मंदिरों के अधिकारी उपस्थित रहे है।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया माता चिंतपूर्णी महोत्सव का शुभारंभ

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अंब के मेला ग्राउंड में दीप प्रज्ज्वलित कर तीन दिवसीय माता चिंतपूर्णी महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने पंडाल में स्थापित माता चिंतपूर्णी के पावन स्वरूप के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उपमुख्यमंत्री ने महोत्सव की स्मारिका का विमोचन भी किया।

इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि महोत्सव अल्प समय में ही जन-जन का उत्सव बन चुका है और इसे प्रत्येक वर्ष भव्य रूप से आयोजित किया जाता रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि महोत्सव के आयोजन में माता चिंतपूर्णी मंदिर के चढ़ावे का एक भी रुपया खर्च नहीं किया जा रहा, संपूर्ण व्यय हिमाचल सरकार वहन कर रही है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष महोत्सव के प्रथम संस्करण में ही इसे राज्यस्तरीय दर्जा देने की घोषणा की गई थी, जिसे कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कार्यक्रम में उमड़े भारी जनसमूह पर खुशी जताई और महोत्सव की सफलता के लिए विधायक सुदर्शन सिंह बबलू की सराहना की। विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए मिले जनसमर्थन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी वर्ष कार्यक्रम को और व्यापक स्वरूप दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में विधायक विवेक शर्मा, हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान, डॉ. आस्था अग्निहोत्री, मृदु शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत राणा, उपायुक्त जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक अमित यादव, एसडीएम अंब सचिन शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे है।

हिमाचल विश्वविद्यालय में एम.एड. छात्रों के लिए NEP 2020 पर समूह चर्चा आयोजित

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा एम.एड. सत्र 2025–27 के दीक्षा-आरंभ कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 पर एक सारगर्भित एवं फलदायी समूह चर्चा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं समन्वयक डॉ. राकेश कुमार, सहायक आचार्य, शिक्षा विभाग ने छात्रों को NEP-2020 के मूल स्वरूप, उद्देश्यों और इसके शैक्षणिक प्रभावों के बारे में सरल और स्पष्ट रूप से जानकारी दी। छात्रों ने नीति पर अपने विचार साझा किए और इसे भारतीय शिक्षा प्रणाली के लिए महत्वपूर्ण सुधार के रूप में रेखांकित किया।

इस दौरान छात्रों की सक्रिय भागीदारी से चर्चा प्रेरक और ज्ञानवर्धक बनी, इस कार्यक्रम का संचालन ज्योति ठाकुर और ईशा चौहान ने किया। नव प्रवेशित छात्रों दिव्या, रितिका, निहारिका, पुष्पा, हिमानी, वर्षा, दिव्या शर्मा, अंकिता, आकृत कुमार, भूपेंद्र, निखिल, विक्की ठाकुर, सुषमा, प्रिया, पूजा और शबनम ने इसमें हिस्सा लिया। शोधार्थी मुक़ेश कुमार, कविता अहीर और ललित शर्मा भी उपस्थित रहे और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। शिक्षा विभाग ने भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक आयोजनों के आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की, जिससे छात्रों की शैक्षणिक समझ और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दूरगामी प्रभावों की जानकारी बढ़ सके।

अनिरुद्ध सिंह ने सात सड़क परियोजनाओं और विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कसुंपटी विधानसभा क्षेत्र की कुफरी-शवाह, मूलकोटी और मशोबरा पंचायतों में सात संपर्क सड़कों के शिलान्यास के साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया, इन परियोजनाओं की कुल लागत 1.60 करोड़ रुपए है। मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने शवाह-चौकी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सड़कें पंचायत क्षेत्र के विकास की जीवन रेखा हैं और प्रदेश की हर पंचायत को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने हिमरी-चौकी संपर्क सड़क के चौड़ीकरण एवं पक्कीकरण के लिए 10 लाख रुपए की राशि की भी घोषणा की गई।

इसके अलावा कुफरी पंचायत के लिए 1.25 करोड़ रुपए की पेयजल योजना, शवाह-चौकी में 5 लाख रुपए की महिला मंडल भवन, कनोला से गुम्मा तक 6 करोड़ की सड़क निर्माण परियोजना और तीनों पंचायतों में 1.14 करोड़ रुपए की लागत वाले सामुदायिक केंद्र भवन निर्माण की भी घोषणा की। अनिरुद्ध सिंह ने मनरेगा के तहत जॉब कार्डधारकों पर खर्च सीमा 2 लाख रुपए करने और कार्य दिवसों को 150 करने की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से जमीन गिफ्ट डीड उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने खेल मैदान और स्वास्थ्य संस्थानों की फेंसिंग सहित अन्य विकास कार्यों की भी घोषणा की, इस अवसर पर बीडीसी, बीडीओ, नगर निगम पार्षद, पूर्व प्रधान और आसपास की पंचायतों के कई प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

भोरंज में डाडू गांव में भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर जनसुनवाई कार्यक्रम

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

भोरंज। महान स्वतंत्रता सेनानी और जनजातीय नेता भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर 1 से 15 नवंबर तक मनाए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस के अंतर्गत ग्राम पंचायत डाडू, डाडू गांव में एक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान भोरंज के एसडीएम शशिपाल शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया, ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इस कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी और उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को भी याद किया गया, ताकि युवा पीढ़ी उनके बलिदान और संघर्ष से प्रेरणा ले सके।

Shoolini University

Latest article

शूलिनी विश्वविद्यालय में कंप्यूटर गेमिंग टूर्नामेंट का आयोजन

आदर्श हिमाचल ब्यूरों सोलन । शूलिनी विश्वविद्यालय के जॉयपैड सिम्फनी क्लब द्वारा आयोजित एक उच्च-ऊर्जा बहु-शीर्षक गेमिंग टूर्नामेंट, लॉक इन 2.0, परिसर में आयोजित...

मुख्यमंत्री ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कलियारा में बहुउद्देशीय इंडोर स्डेडियम का किया लोकार्पण

आदर्श हिमाचल ब्यूरों  कांगडा । मुख्यमंत्री  कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रही है तथा विपक्ष के विरोध के बावजूद कई महत्त्वपूर्ण...

प्रदेश में जल्द ही संगठन एक नए स्वरूप में दिखेगा -विनय कुमार

आदर्श हिमाचल ब्यूरों शिमला । कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा है कि प्रदेश में जल्द ही संगठन एक नए स्वरूप में दिखेगा। इसमें...