सैलानियों से भरी नाव ब्यास में डूबी, राफ्टर ने ऐसे बचाई सभी की जान 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मनाली में सैलानियों से भरी नाव ब्यास नदी में डूब गई। इससे नाव पर सवार सभी सात लोग नदी में बहने व चिल्लाने लगे।‌ इस पर राफ्टर ने मुस्तैदी दिखाई और सभी को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला। करीब दो मिनट के रेस्क्यू में राफ्टर ने सभी को बचा लिया।

यह भी पढ़े:- शीतला पब्लिक स्कूल रोपा सुंदरनगर में दो बच्चों ने स्कूल में किया टॉप, क्षेत्र में खुशी की लहर                          

बताया जा रहा है कि यह नाव नदी के बीचो बीच पत्थर से टकराने और बैलेंस बिगड़ने की वजह से पटली। हालांकि यह वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा हैं लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो मनाली के बवैली से बाशिंग के बीच की राफ्टिंग का है।ब्यास नदी में 25 दिन के भीतर नाव पलटने का यह तीसरा मामला है। इससे पहले दो हादसों में एक महिला और एक पुरुष की जान जा चुकी है। तीन सप्ताह पहले हुए हादसे में एक व्यक्ति की जान गई थी, जबकि छह दिन पहले के हादसे में मुंबई की बुजुर्ग महिला की मौत नाव पलटने के बाद नदी में डूबने से हुई।