बोलेरो जीप ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार को आई गंभीर चोटें

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
आदर्श हिमाचल सोलन (बरोटीवाला) :
पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत एलंबिक चौक के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरो जीप ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने बोलेरो जीप के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
पुलिस थाना बरोटीवाला में दर्ज ब्यान में कुलवीर सिंह पुत्र पाखर सिंह निवासी गांव शाहपुर, जिला पंचकूला हरियाणा ने बताया कि वह अपनी बाइक पर लक्कड़ पुल से एलेंबिक चौक की तरफ जा रहा था। तभी अलंबिक चौक के समीप उसके आगे बोलेरो जीप व उसके आगे एक ट्रक जा रहा था। तभी बोलेरो जीप के चालक ने तेज रफ्तारी में ओवरटेक किया और सामने से सभी दिशा में आ रहे मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार सुमित शर्मा उर्फ लाडी को गंभीर चोटें आईं जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। हादसा बोलेरो नंबर एचपी-19ई-1133 के चालक की लापरवाही से पेश आया।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने बोलेरो जीप के चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी व लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
Ads