शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात पूरे राज्य में उत्साह के साथ सुनी गई। शिमला में कार्यक्रम को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जाखू में सुना, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने होटल ड्रीमलैंड में भाजपा नेताओं के साथ बैठकर प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, और भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। तो वहीं भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के बडशह में और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के टूटू में सुना।
31 मई को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की रिज रैली से पूर्व शिमला में एक बड़े पैमाने पर सफाई अभियान शुरू किया गया। प्रदेश भाजपा 30 मई के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए उत्साहित नजर आ रही है और लगातार जनसंपर्क अभियान और अन्य माध्यमों से प्रधानमंत्री और अपनी मौजूदा सरकार के कामों को लोगों तक पहुंचा कर अपनी सरकार के प्रति विश्वास बांधने में जुटी हुई है तो वही भाजपा नेताओं के लिए प्रधानमंत्री का हिमाचल द्वारा किसी बूस्टर से कम नहीं होगा एक नेता के तौर पर प्रधानमंत्री मोदी एक मास लीडर के तौर पर उभरे हैं ऐसे में भाजपा जहां दूसरी ओर विपक्ष विपक्षी पार्टियों को नेता रहित बताती है और आज प्रदेश के कई राज्यों में अपनी सत्ता बनाने में कामयाब हुई है तो वही मोदी पार्टी के लिए चेहरा बन चुके हैं ऐसे में मोदी का प्रदेश की राजधानी में आने को देखते हुए उसे भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।