PM मोदी की 31 मई की रैली पर मुख्यमंत्री का आवाहन,वीडियो मैसेज के जरिए जनता से रैली में शामिल होने की की अपील

शिमला: आगामी 31 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल के दौरे पर आने वाले हैं और मौका है हिमाचल प्रदेश भाजपा सरकार के पूरे 4 साल। इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा और सरकार की ओर से जमकर तैयारी की जा रही है कृष्ण जी को प्रधानमंत्री मोदी सुनाएंगे और राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर विशाल जनसभा को संबोधित जिसको लेकर आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक मैसेज के जरिए लोगों से इस रैली का हिस्सा बनने की अपील की और कहा कि बारिश की भारी मात्रा में लोग इस रैली में शामिल हो और अपने साथियों को भी साथ लाए।

Ads

जल्द हिमाचल और गुजरात में चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में भाजपा सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री और पार्टी नेताओं पर प्रधानमंत्री मोदी या यूं कहें कि अभी भाजपा के एक शीर्ष नेता के सामने भारी जन सैलाब जनसमर्थन दिखाने की जिम्मेदारी ऐसे में तमाम ढंग से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किए जा रहे हैं।