
भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे रक्षा मंत्री
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुराली : श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा के पक्ष में कुराली की दशहरा ग्राउंड में मंगलवार को आयोजित विशाल रैली में देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। रैली के दौरान राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर पंजाब की जनता को धोखा देने के लिए निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंक की फैक्ट्रियों को खत्म नहीं कर सकता तो हम मदद देने को तैयार हंै। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के दुश्मनों को न केवल अपनी सीमाओं के भीतर बल्कि अगर जरूरत पड़ी तो भारतीय सेना बॉर्डर के उस पार जाकर भी कार्रवाई करने से गुरेज नहीं करेगी। राजनाथ सिंह ने भारत को विश्व शक्ति के रूप में उभरने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि 2014 में देश का रक्षा निर्यात लगभग 600-800 करोड़ रुपये था, आज यह 31,000 करोड़ रुपये के पार चला गया है और अगले पांच वर्षों में, हम इसे 50,000 करोड़ रुपये से अधिक ले जाने की उम्मीद करते हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कथित चीनी घुसपैठ पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कोई भी देश हमारी एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर चीन भी गड़बड़ करेगा तो उसे भी करारा जवाब देने में देश की सेना सक्षम है।
रक्षा मंत्री ने श्री आनंदपुर साहिब की जनता से भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि पंजाब की भलाई के लिए भाजपा का जीतना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा पंजाबियों ने हर पार्टी को आजमा लिया है लेकिन उन सभी ने पंजाब की जनता को धोखा दिया है इसलिए एक मौका मोदी को दें। रैली के दौरान लोगों में भारी उत्साह देखा गया। पूरा पंडाल ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के उद्घोषों से गूंज रहा था। आज की रैली की खास बात यह रही कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी भारी संख्या में लोग राजनाथ सिंह को सुनने के लिए आए हुए थे।