आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला: राजधानी शिमला के भट्टाकुफर में सोमवार को एक बेकाबू ट्रक ने एक के बाद एक करीब 12 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक विक्की चौहान समेत करीब आठ लोग घायल हुए हैं। एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना ढली से पुलिस मौके के लिए रवाना हुई।
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ब्रेक फेल होने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर गाड़ियों से टकरा गया। हादसे में लोक गायक विक्की चौहान और उनके परिवार को भी चोटें आई हैं। विक्की चौहान समेत आठ घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती किया गया है। वहीं हादसे के बाद एसडीएम शहरी आईजीएमसी पहुंचे और घायलों को फौरी राहत प्रदान की।