आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
मंडी। भारत स्काउट एन्ड गाईड राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय मझीन की शाखा को कोठेड़ा रानीताल में फाउंडर डे और चिंतन दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया ।
इसमे विद्यालय के छात्रों में रिया और अभय ने राष्ट्रीय जमुरी राजस्थान तथा मानसी, शायना, उदय ,अक्षित ने अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जमुरी कर्नाटका में भाग लिया । इसके साथ ही सरगम और अनिरुद्ध ने पट्रोल लीडर कैम्प में भाग लिया । इस अवसर पर उप निदेशक उच्च शिक्षा विभाग कांगड़ा रेखा कपूर के द्वारा बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया तथा जिला भर से आये बच्चों को अपने उद्बोधन से प्रेरित किया ।
इस अवसर पर बच्चों के साथ प्रधानाचार्या इंदुबाला तथा गाईड कैप्टन निर्मला जसवाल तथा स्काउड मास्टर डॉ सतीश कुमार भी मौजूद रहे ।