एक वरिष्ठ मंत्री सहित 11 सीटिंग विधायकों के काटे टिकट
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। दो दिनों तक देर रात तक चली मंत्रणाओं के बाद भाजपा ने बुधवार सुबह अपने 62 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। भाजपा ने अपने दो सीटिंग मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों में बदलाव कर दिया है। इनमें शिमला शहरी सीट से जीत की हैट्रिक लगाने वाले निवर्तमान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को कुसुम्पटी विधानसभा का जिम्मा दिया गया है। वहीं नूरपुर से दंबग मंत्री व राजपूत नेता राकेश पठानिया को भाजपा ने फतेहपुर भेज दिया है।
इसके अलावा सात बार विधायक रहे व निवर्तमान जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की जगह भाजपा ने उनके बेटे रजत ठाकुर पर भरोसा जताया है। इसके अलावा सीटिंग विधायक व उप मुख्य सचेतक भोरंज से कमलेश कुमारी को टिकट भी काट दिया गया है। उनकी जगह एक बार फिर से पूर्व शिक्षा मंत्री आईडी धीमान के बेटे अनिल धीमान पर भाजपा ने भरोसा जताया है। वहीं भरमौर से विधायक जिया लाल का टिकट भी काटकर वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा जनकराज को टिकट दिया गया है। डा जनक पिछली बार भी टिकट की दौड़ में शामिल थे।
कहां से किसको मिला टिकट, यहां देखे सूची
भाजपा की उम्मीदवारों की सूचीविस्तृत खबर कुछ देर में
भाजपा ने जिला हमीरपुर के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से चार में प्रत्याशी तय कर दिए गए हैं, जबकि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है>
मनाली से गोविंद ठाकुर, बंजार से सुरेंद्र शौरी का टिकट बरकरार आनी से विधायक किशोरी लाल का कटा टिकट, लोकेंद्र कुमार होंगे बीजेपी प्रत्याशी
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अब भाजपा ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें जिला कुल्लू के मनाली विधानसभा क्षेत्र से शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, बंजार विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक सुरेंद्र शौरी, लाहौल स्पीति विधानसभा सीट से स्थानीय विधायक एवं मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडे और आनी विधानसभा क्षेत्र से लोकेंद्र कुमार को टिकट दिया गया है
जिन सीटों पर दांव पेंच फंसा है, उनमें ये है शामिल
जिला शिमला से रामपुर, कुल्लु सदर, बड़सर, देहरा, ज्वालामुखी व हरोली।
इन 11 सीटिंग विधायकों के टिकट कटे
ज्वाली से अर्जुन सिंह, चंबा से पवन नैय्यर, भरमौर से जिया लाल, भोरंज से कमलेश कुमारी, धर्मशाला से विशाल नैहरिया, करसोग से किशोरी लाल, द्रंग से जवाहर ठाकुर, सरकाघाट से कर्नल इंद्र सिंह, बिलासपुर से सुभाष, आनी से हीरा लाल, धर्मपुर से मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर।