संयम रखने का मिला बृजेश सूद को इनाम, फिर मिली सीएम सिक्योरिटी की कमान

0
3
अधिसूचना
अधिसूचना

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। कुल्लू प्रकरण में एसपी कुल्लू के थप्पड़ मार देने एक बावजूद अपना संयम न खोने वाले एएसपी बृजेश सूद को उनके धैर्य का इनाम मिल गया है। उन्हें एक बार फिर से सीएम सिक्योरिटी का इंचार्ज बना दिया गया है।  इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

कुल्लू प्रकरण के बाद उन्हें अस्थाई तौर पर सीएम सिक्योरिटी से हटा दिया था और पुलिस मुख्यालय सम्बद्ध कर दिया गया था।  माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस मामले को अधिक तूल देने के चक्कर में नही है और जल्द ही एसपी गौरव सिंह की बहाली भी हो सकती है।