थंगकर्मा के सूत्रधार डेजर्ट हीलर ए डी नेगी के लिए जीवनदायक बने बीआरओ व जिला प्रशासन

0
3
रास्ता खोलने की कोशिश में बीआरओ
रास्ता खोलने की कोशिश में बीआरओ

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

किन्नौर। थंगकर्मा के सूत्रधार,ए डी नेगी,जिन्हें डेजर्ट हीलर के नाम से भी जाना जाता है, को लिए बीआरओ व जिला प्रशासन जीवनदायक बना। वीरवार को जब उन्हें आघात के कारण चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता थी उस वक्त उनको बीआरओ व जिला प्रशासन किन्नौर की टीम के ने तमाम विषमताओं के बावजूद पूह से रामपुर के लिए एंबुलेंस में रेफर किया। खराब मौसम और भारी बारिश के चलते पोवारी से पूह तक का राष्ट्रीय उच्च मार्ग जगह जगह पर भूस्खलन के कारण अवरूद्ध था, जिसे खोलने का भरसक प्रयास बीआरओ ने किया।

ये भी पढ़ें: उफनाई गंगा में आठ घंटे तक फंसी रहीं 150 लोगों की जान, एसडीआरएफ के जवानों ने किया रेस्क्यू

लेकिन देर शाम तक पांगी नाला के पास मार्ग अवरूद्ध रहा तो जिला प्रशासन और बीआरओ की टीम ने ए डी नेगी को लगभग दो किलोमीटर स्ट्रेचर पर शूटिंग स्टोन्स के खतरे के मध्यस्थ पैदल लाकर एंबुलेंस के जरिए रामपुर के लिए भेजा गया। उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा ने ए डी नेगी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और बीआरओ और जिला प्रशासन के समस्त दल की इस सराहनीय काम के लिए अनुशंसा की।