बजट सत्र: आईजीएमसी व टांडा मेडिकल कालेज में कैंसर रोगियों जल्द मिलेगी पीईटी स्कैन की सुविधा: सुखविंद्र सिंह सुक्खू

विधानसभा में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू
विधानसभा में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला।
जल्द ही शिमला के आईजीएमसी व टांडा मेडिकल कालेज में कैंसर रोगियों को पाीईटी स्कैन की सुविधआ मिलेगी। ये जानकारी आज मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सदन में दी। शिमला में पैट स्कैन सुविधा के लिए पांच करोड़ का बजट उपलब्ध करवा दिया है। टांडा मेडिकल कॉलेज में भी सरकार ने यह सुविधा देने का फैसला लिया है। सीटी स्कैन के लिए मिलने वाली लंबी तारीखों की व्यवस्था बदलने के लिए हर मेडिकल कॉलेज में 256 स्लाइस की सीटी स्कैन मशीनें लगाई जाएंगी। सीटी स्कैन मशीनें लगाने के लिए निजी क्षेत्र के निवेश की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने में नए प्रयासों की सराहना की
वीरवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों केवल सिंह पठानिया, नंदलाल और इंद्र दत्त लखनपाल के सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान पीएम केयर फंड से टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए 147 वेंटिलेटर मिले थे। इनमें 132 चालू हालत में हैं। 38 डॉक्टरों को यहां से चंबा, हमीरपुर और नाहन मेडिकल कॉलेज में प्रतिनियुक्ति के लिए भेजा गया है। नेशनल मेडिकल कमीशन के निरीक्षण के लिए यह अस्थायी व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीटी स्कैन की सुविधा लेने के लिए प्रदेश में अभी तीन से छह माह बाद की तारीखें मरीजों को मिल रही हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने की आवश्यकता है। लंबी वेटिंग लिस्ट को कम करने के प्रयास जारी हैं। सरकार का प्रयास है कि मरीजों को एक से दो दिन की तारीख ही सिटी स्कैन के लिए मिले। इसके लिए निजी क्षेत्र के निवेश को लेकर संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।
Ads