बजट सत्र: संस्थानों को बंद करने के विरोध में विपक्ष ने किया सदन से वाकआउट 

0
3

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला।  विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन भी भाजपा विधायक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए और संस्थानों को बंद करने के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सदन की कार्यवाही शुरू हुई और भाजपा विधायकों ने दो मिनट के भीतर ही वाकआउट कर लिया।

यह भी पढ़े:- तीन माह के लिए निःशुल्क होगा ऑनलाइन आधार अपडेशन

संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा सदस्यों पर सरकार के ऊपर दबाव बनाने के आरोप लगाते हुए सरकार की ओर से विपक्ष के व्यवहार पर निंदा प्रस्ताव लाया। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने निंदा प्रस्ताव का समर्थन किया। उन्होंने विपक्ष पर ड्रामेबाजी करने का आरोप लगाया। बागवानी मंत्री ने पूर्व की भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने के आरोप लगाए।