हमीरपुर: किसानों की आर्थिकी सुधारने के उद्देश्य से लाखों रुपये खर्च कर बनाई गई जायका कंपनी की सिंचाई परियोजना में अज्ञात लोगों द्वारा सेंधमारी की जाने की ख़बर सामने आई है. उक्त मामला उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत समैला के चलैली गांव में बनी सिंचाई परियोजना का है, जहां वारल खड्ड पर बनी जायका कंपनी की इस सिंचाई परियोजना के लेंटर नुमा शेड से चोरों ने तांबे से बने विद्युत उपकरणों पर हाथ साफ किया है.
चलैली जायका किसान कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वे सिंचाई परियोजना को चलाने के लिए वारल खड्ड में गए तो वहां पर शेड का ताला गायब था. जब उन्होंने शेड को खोलकर देखा तो अंदर से सारे विद्युत उपकरण, पावर सूच, एमसीबी, आइसोलेट, सहित सारी वायरिंग गायब थी. यहां तक की चोर मेन सप्लाई वायर को खंभे से काट कर ले गए है.
हालांकि सोलर प्रोजेक्ट से डाली गई सप्लाई वायर वहीं पड़ी हुई है, जबकि तांबे वाली विद्युत वायर भी गायब है. उन्होंने बताया कि घटना का पता चलने के बाद पुलिस को लिखित में इसकी शिकायत दी गई है, लेकिन अभी तक सिंचाई परियोजना में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला अज्ञात चोर पुलिस की पंहुच से बाहर है.
कमेटी के सदस्यों, ग्रामीणों ने यह भी अंदेशा जताया है कि ये किसी एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता है बल्कि तीन से चार लोग इस वारदात में शामिल हो सकते है. लिहाजा ग्रामीणों ने पुलिस से शीघ्र अज्ञात चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है.
एक सप्ताह पहले जायका सिंचाई परियोजना को चलाने के लिए जब कमेटी के सदस्य गए तो वहां का ताला गायब था, जब परियोजना को खोलकर देखा गया तो सारे विद्युत उपकरण गायब थे. केवल तांबे वाले उपकरणों पर ही हाथ साफ़ किया गया है. जिसकी पुलिस को लिखित शिकायत की गई है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक किसी को भी पकड़ा नहीं जा सका है.