हिमाचल कैबिनेट: सोमवार से चलेंगी बसें, अब शाम पांच बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, स्कूल फिलहाल रहेंगे बंद

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। 

कोरोना की रफ्तार में कुछ कमी होते ही सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में ढील देने का फैसला लिया है। शुक्रवार को होटल पीटर ऑफ में पांच घण्टे चली मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

प्रदेश में सोमवार से इंटरस्टेट चलाये जाने पर मोहर लग गई हैं। हालांकि सभी बसे 50 फीसदी सवारियों के साथ चलेगी। वहीं, अभी राज्य के बाहर बसे नहीं चलाने का फैसला लिया गया हैं।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से न्याय की गुहार, पंजाब व हिमाचल पुलिस की कार्यवाही पर सवाल…

इसके अलावा कॉलेज के एग्जाम होंगे। सबसे पहले जुलाई माह से फाइनल ईयर व फिर क्रमवार सेकंड और फर्स्ट ईयर के एग्जाम भी करवाये जायगें।

शिक्षा विभाग की स्कूली बच्चों के परिजनों के साथ हुई चर्चा के बाद यह कैबिनेट ने भी यह फैसला लिया है कि राज्य में स्कूल अभी बंद रहेंगे। इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया हैं।

कैबिनेट बैठक में दुकानें खोलने का समय भी बढ़ाया गया हैं। अब प्रदेशभर की दुकानें सुबह 9 से शाम 5 तक खोली जा सकेंगी। जबकि शादी, मंदिरों को लेकर कोई छूट नहीं दी गई हैं। मेडिकल, नर्सिंग, आयुर्वेद कॉलेज खुलेंगे।
वहीं, सरकारी दफ्तरों में भी अब कर्मचारी 50 फीसदी की हाजरी के साथ ऑफिस जा सकेंगे।