कैबिनेट मंत्री ने दिलाया आंगनवाड़ी जत्थेबंदी को जायज माँगों के जल्द निपटारे का भरोसा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार मुलाजिमों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। इसी कड़ी के अंतर्गत आज यहाँ सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर की तरफ से आंगनवाड़ी जत्थेबंदी के साथ मीटिंग की गई। यह मीटिंग बड़े ही सुखद माहौल में हुई।

इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुये सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया है कि आंगनवाड़ी मुलाज़िम यूनियन पंजाब (सीटू) के साथ माँगों के बारे हुई मीटिंग में आंगनवाड़ी मुलाजिमों की माँगों सम्बन्धी विचार-विमर्श किया गया।

यह भी पढ़े:- पीजीडीसीए और डीसीए-डीटीपी प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इतने जून तक कर सकते है आवेदन

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आंगनवाड़ी यूनियन वर्करों को भरोसा दिलाया गया कि उनकी जायज़ माँगों को जल्द स्वीकृत कर लिया जायेगा। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास  राजी पी. श्रीवास्तवा, डायरैक्टर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग माधवी कटारिया, अतिरिक्त सचिव  विम्मी भुल्लर, डिप्टी डायरैक्टर रुपिन्दर कौर विशेष तौर पर उपस्थित थे।