आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। कोरोना के इस दौर में जहां सामाजिक दूरी बनाना अनिवार्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए कैंब्रिज अंतराष्ट्रीय स्कूल मोहल, कुल्लू ने मनाया ऑनलाइन 74 स्वतंत्रता दिवस। इस कार्यक्रम को स्कूल के फेसबुक पेज के माध्यम से लाइव प्रसारित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रबंधक राजीव शर्मा तथा प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा महाजन के बधाई संदेश से हुई।
Ads
यह भी पढ़ेंः- प्रदेशभर में हर्षोल्लास से मनाया गया 74वां स्वतत्रंता दिवस, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया खास ख्याल
इसके उपरान्त स्कूल की चुनी हुई संसद को प्रधाचार्य ने शपथ दिलाई। इसमें मृगेश ठाकुर को हेड बॉय तथा ओजस्विनी सचदेवा को हेड गर्ल नियुक्त किया गया। सिद्धार्थ ठाकुर और अवंतिका शर्मा को स्पोर्ट्स कप्तान नियुक्त किया गया। ऐसे ही चार सदनों (सीदार, मेपल, पाइन और ओक सदन) के कप्तान, उप कप्तान और प्री फेक्ट नियुक्त किये गए।
इसके उपरांत निर्वाण गुप्ता, राविया धीमान, माधव वैद्या, सोनाक्षी पॉल, ध्रुव कृष्ण गौड़, तनीषा और पंचम ने देश भक्ति के गीत गाये और सबके मन में देश प्रेम की भावना को जगाया। फिर ओजस्विनी सचदेवा ने ‘आज़ादी’ तथा समृद्ध ठाकुर ने ‘बलिदान’ स्वरचित कविता सुनाई। इसके उपरांत सानवी करीर, मन्नत कौर, ज़ोया नेगी, शिवानी जोशी और वानी चोपड़ा ने अपने अपने देश प्रेम पर आधारित नृत्य पेश किये।
इसके उपरान्त स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित की गई म्यूजिक, आर्ट और डांस के रिजल्ट की घोषणा की गई। नियुक्त हेड बॉय और हेड गर्ल ने सभी का कार्यक्रम में जुड़ने के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक राजीव शर्मा, प्रधानाचार्या सुधा महाजन, स्कूल का स्टाफ, स्कूल के विद्यार्थी तथा अभिवावक ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े थे।