नशाखोरी के खिलाफ मुहिम जारी, अब स्कूलों में भी करवाएंगे जाएंगे नुक्कड़ – नाटक और नारा लेखन प्रतियोगिताएं  

डीसी शिमला
डीसी शिमला

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने मादक पदार्थों के संदर्भ में बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने पुलिस, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभागों को बेहतर समन्वय स्थापित करने का आह्वान किया ताकि युवाओं को स्कूल एवं कॉलेजों में नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूक किया जा सके। उन्होंने स्कूल स्तर पर नारा लेखन, स्किट एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नशाखोरी के खिलाफ मुहिम चलाने के निर्देश दिये।

 

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नशामुक्ति और पुनर्वास पर विशेष कार्य करने का आहवान किया ताकि युवाओं को मानवीय स्वरूप के माध्यम से सकारात्मक कार्यों की ओर प्रेरित किया जा सके और स्वस्थ समाज का निर्माण संभव हो सके।

 

यह भी पढ़े:- पूर्व भाजपा सरकार पर खूब बरसे सीएम सुक्खू, बोले….. हिमाचल के हक को बेचने का किया काम 

उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से जिला में बढ़ती नशाखोरी की समस्या पर विस्तृत चर्चा की और सीधे संवाद से सुझाव आमंत्रित किये और इस समस्या के निदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग से खुफिया तंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया ताकि नशाखोरी की समस्या पर अंकुश लगाया जा सके।