आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन भरने के बाद अब उम्मीदवार प्रचार में जुट गए हैं गुरुवार को अधिकतर उम्मीदवार डोर टू डोर प्रचार करते नजर आए। भट्टाकुफर वार्ड से भाजपा उम्मीदवार सुशांत चौहान ने भट्टाकुफर में समर्थको के साथ चुनाव प्रचार किया और क्षेत्र में पार्किंग पार्क बनाने के साथ लोगो की समस्याओं को प्रथमिकता के आधार पर सुलझाने का वादा जनता से कर रहे है।
सुशांत चौहान ने कहा कि भट्टाकुफर वार्ड में कार्य तो हुए हैं लेकिन योजना के तहत नही हुए है। क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है यहां पर वाहनों को पार्क करने के लिए पार्किंग नहीं बन पाई है लोग सड़क किनारे वाहनों को पार्क करते हैं इसके अलावा बच्चों के खेलने के लिए खेल मैदान नहीं है। यदि वे जीत कर आते हैं तो क्षेत्र में सबसे पहले पार्किंग बनाने के साथ बच्चों के लिए खेलने के लिए छोटे-छोटे खेल मैदान बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी साथ ही वार्ड कार्यालय का निर्माण किया जाएगा। जहां पर साप्ताहिक और मासिक बैठक कर लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और उनका समाधान भी उसी समय किया जाएगा।
इसके अलावा क्षेत्र में आए दिन चोरियां होती है और युवा नशा करते हुए नजर आते हैं ऐसे में क्षेत्र में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही कंप्लेंट बॉक्स भी लगाए जाएंगे जहां पर लोग अपना नाम गुप्त रखकर जानकारी भी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि खासकर सेब सीजन के दौरान काफी समस्या आती है और जाम लगा रहता है। ऐसे में इस क्षेत्र सीजन के दौरान वाहनों की आवाजाही के लिए समय सारणी बनाने क्या काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही अपना मेनिफेस्टो भी जारी करेंगे।