दुर्घटना: भावानगर में 1000 मीटर नीचे लुढ़की कार सतलुज में समाई, कार सहित पति-पत्नी लापता

भावानगर: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के भावानगर में सड़क दुर्घटना में एक कार के लुतुकसा नामक स्थान में नेशनल हाईवे से करीब 1000 मीटर नीचे लुढ़क कार सतलुज नदी में जा गिरी. हादसे के दौरान कार में सवार पति पत्नी मौके से लापता बताए जा रहें है. हादसा होने के बाद स्थानीय लोगों ने पति-पत्नी को बचाने की कोशिश भी लेकिन नदी के तेज बहाव की वजह से वह दोनों नदी की तेज लहरों में लापता हो गए. हादसे की सुचना मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद सीआईएसएफ सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया.

Ads

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को एक मारूति कार नंबर-HP26A5000 भावानगर के पास अचानक सतुलज में गिर गई. दुर्घटना के वक्त कार में दो लोग मौजूद थे. तहसीलदार निचार के अनुसार कार सतलुज में गिरते ही कार में सवार लोगों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने प्रयास शुरू किए लेकिन तेज रफ्तार सतलुज में फिलहाल पति-पत्नी को कोई सुराग नही लग सका है. मौके पर बचाव कार्य जारी है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, होगार्ड,व सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं. पति-पत्नी और कार को ढूंढने के प्रयास जारी है.

कार में सवार लोगों की पहचान पदम सिंह पुत्र कालीचरण और उनकी पत्नी योगिता देवी के रूप में हुई है. ये किन्नौर के सुंगरा गांव के रहने वाले हैं. इन दोनों को ढूंढने के लिए पुलिस बल व स्थानीय लोग सतलुज में लगातार तलाश कर रहे हैं.