नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इसे छात्र डिजिलॉकर में चेक कर सकते हैं. अगर परिणामों की बात करें तो इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं. बता दें सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को लेकर छात्र लंबे समय से अनिश्चितता की स्थिति से जूझ रहे थे. नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा MCQ फॉर्मेट में हुई थी. CBSE ने छात्रों के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए रिजल्ट जारी कर दिया है.
CBSE के घोषित परिणामों के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93% रहा है, वहीं केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04% रहा है. इस साल रिजल्ट में सभी जोन में त्रिवेंद्रम सबसे ऊपर रहा है.
प्रदेश का परीक्षा परिणाम 92.03 फीसदी रहा
सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश का परीक्षा परिणाम 92.03 फीसदी रहा है। प्रदेश से सीबीएसई बारहवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 10706 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था। 10678 विद्यार्थी परीक्षा में अपीयर हुए।
इनमें 5855 लड़के और 482 लड़कियां शामिल हैं। 9827 विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें 5255 लड़के और 4572 लड़कियां शामिल हैं। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र 89.75 प्रतिशत और 94.80 प्रतिशत छात्राएं हैं। परिणाम में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी है।
दो बजे तक आएगा दसवीं का रिजल्ट
सीबीएसई की ओर से जानकारी दी गई है कि दोपहर दो बजे दसवीं का रिजल्ट भी आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया जाएगा. वहीं स्कूलों से छात्रों को जानकारी मिल रही है कि रिजल्ट घोषित हो चुका है.