सीडीएस रावत की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत, 13 अन्य की भी जान गई, सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक थोड़ी देर में

दिल्ली: तमिलनाडु के नीलगिरि पहाड़ी जिले के पास कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य कर्मियों की मौत हो गई। हालांकि जांच के आदेश दे दिए गए हैं, लेकिन सरकार के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गुरुवार को संसद में बयान देने की संभावना है। विमान कोयंबटूर में सुलूर IAF बेस से वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज की ओर जा रहा था।

Ads

विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान थे पाायलट

विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान Mi-17V5 के पायलट थे, जो सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित 14 लोगों के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वह 109 हेलीकॉप्टर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर हैं।

सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक थोड़ी देर में

बताया जा रहा है कि शाम साढ़े छह बजे सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी अध्यक्षता करेंगे।