पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज यहाँ रिज मैदान पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई।  इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, महापौर नगर निगम शिमला सुरेंदर चौहान, पार्षदगण, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज व अन्य अतिथिगणों ने प्रदेश वासियों की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने देश भक्ति गीत और भजन गायन की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर सचिव राज्यपाल हिमाचल प्रदेश राजेश शर्मा, आयुक्त नगर निगम शिमला भूपेंद्र कुमार अत्री, संयुक्त आयुक्त डॉ भुवन शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Ads