श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा भाव के साथ मनाया

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो सोलन।

सिखो के दसवे गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा  भाव के साथ आज सोलन जिला के सभी गुरुद्वारा साहिब में मनाया गया। सोलन के सपरून गुरुद्वारा साहिब के प्रधान जितेंद्र सिंह ने बताया कि  प्रदेश सरकार व जिला  प्रशासन द्वारा जारी कोविड की गाईड लाइन्स की पूरी तरह से अनुपालना करते हुए गुरुद्वारा साहिब सपरून में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि हॉल में बैठने की कुल क्षमता  के पचास प्रतिशत संगत को ही एक वक्त में एंटर करने दिया गया। उन्होंने बताया कि कीर्तन दरबार में स्थानीय रागी जत्थो सहित विशेष रूप से पटियाला से आए भाई साहब भाई जगमोहन सिंह ने कीर्तन कर संगत को गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह से गुरु गोबिंद सिंह जी ने देश कौम की खातिर सरवस्व  निछावर कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सर्वत्र के भले की अरदास की गई और वैश्विक महामारी से सभी के सुरक्षित रहने की कामना की गई।