आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने भाजपा के दून मंडल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक में भाग लिया ।
दून विधासभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में भारी बरसात के कारण हुए नुकसान का जायजा भि लिया और उन स्थानों का दौरा किया।
डॉ बिंदल ने कार्यकर्ताओं से वार्ता कर कहा की इस संकट की घड़ी में भाजपा का प्रत्येक जन सेवा में कार्य करेगा, कांग्रेस करे या ना करे।
बिंदल ने कहा की दून विधानसभा क्षेत्र के साई इलाके के शील, सुस्नानी और खाली तीन गांव पूरी तरह ध्वस्त हो गए, जिनमे पहाड़ की चट्टाने व मालवा ऊपर से लेकर 3 किलो मीटर चला जिसमे लग भग 60 घर पूरी तरह नष्ट हो गए इसका नामो निशान मिट गया।
इस इलाके की उपजाऊ जमीन पथरो के नीचे दब गई और यहां की सड़क 1.5 किलो मीटर नीचे जा कर रुकी। भयानक तबाही का मंजर यहां देखने को मिला और विस्थापित लोग सामुदायिक भवन या लोगो के घरों में रुके हैं। डॉ बिंदल ने साकार से मांग की कि इन तीनों गांव को नई जगह पर बसाना चाहिए इस कार्य के लिए जल्द से जल्द नई भूमि का चयन करना चाहिए क्योंकि वर्तमान भूमि रहने और खेती के लायक नही रही।
यह भी पढ़े:- कांग्रेस के राजनैतिक सचिव अमित पाल सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आपदा प्रभावित लोगों को पहुंचाएगें राहत सामग्री
बिंदल ने कहा की इस बार प्रदेश औसत से कई गुना ज्यादा बारिश होने से नदियों, खड्डों व नालों आदि में बाढ़ आने और जगह-जगह लैंडस्लाइड होने व घर गिरने से भारी तबाही हुई है। केंद्र ने इस आपदा की घड़ी में हिमाचल प्रदेश को दी जाने वाली मदद में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी है। अभी तक केंद्र ने हिमाचल को 862 करोड़ की मदद राशि भेजी है, केंद्र ने प्रदान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत हिमाचल को 2700 करोड़ की राशि भेजी है और यह ही नही हिमाचल के सभी एनएच और फोर लेन की मरम्मत का खर्चा भी केंद्र सरकार ही उठाएगी।
एनडीआरएफमें इन वर्ष आपदाओं से निपटने के लिए करीब 50 ऑपरेशन चलाए, जिसमें 1500 से ज्यादा लोगों को बचाया गया, जबकि 5000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि इस बटालियन में 18 टीमें हैं, जिनमें इंस्पेक्टर स्तर का अधिकारी इंचार्ज होता है और ये टीमें प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर तैनात हैं । प्रत्येक टीम में लगभग 47 प्रशिक्षित जवान तैनात होते हैं, जिनमें करीब 30 जवान हर समय तैनात रहते हैं । ये जवान हर तरह की आपदाओं से निपट सकते हैं।