आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। केन्द्रीय नागर बिमानन राज्य मन्त्री डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने सांसद प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर कुमार को राज्य सभा में बताया कि केन्द्र सरकार ने ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट पॉलिसी –2008 के अन्तर्गत मण्डी जिला के नागचला में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट निर्माण के लिए चार जुलाई 2022 को पहले चरण की साइट क्लीयरेंस प्रदान कर दी है।
उन्होंने बताया की इस इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने एक संयुक्त उद्यम गठित करने के लिए 25 अप्रैल 2022 को हस्ताक्षर किये हैं, जिसके अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश सरकार इस एयरपोर्ट परियोजना के सभी पूंजीगत व्यय के अनुदान प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है । यह संयुक्त उद्यम कम्पनी 9 नवंबर 2022 को गठित की गई है जिसके अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश सरकार की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी तय की गई है।
यह भी पढ़े:- हिमाचल प्रदेश में सेब फेंकने वाले वायरल वीडियो पर गरमाई सियासत, सीएम बोले …. वीडियो भाजपा आईटी सैल की उपज