हिमाचल ‘तब और अब’ पर अधिक से अधिक डाटा एकत्र करें विभाग
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की स्थापना के 75वीं वर्ष में प्रदेशभर में 75 कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमें जिला की चार विधानसभा क्षेत्रों में चार समारोह आयोजित किये जाएंगे। इन समारोहों की तैयारियों को लेकर उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि ये कार्यक्रम मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिये आलू ग्राउण्ड अथवा सब्जी मण्डी मनाली, दशहरा मैदान कुल्लू, मेला मैदान बंजार व मेला मैदान आनी में करवाए जाने निश्चित हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक दिन में दो विधानसभाओं के कार्यक्रम हो सकते हैं जिनमें मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि कम से कम 10 विभागों द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम में प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी जिनमें हिमाचल अब और तब की यात्रा को दर्शाया जाएगा। इसके लिये उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पूरी मेहनत के साथ डाटा एकत्र करके इसे बैनरों अथवा स्टेण्डिज के माध्यम से प्रदर्शनी में सजावटपूर्ण लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि यह विभाग की जिम्मेवारी होगी कि सभी जगहों पर प्रदर्शनी लगाई जाए और कम से कम दो सैट प्रदर्शित की जाने वाली सामग्री के तैयार करवाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समारोह में 10 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है और उसी के अनुरूप तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जाए।
उपायुक्त ने समस्त एसडीएम को समारोह स्थल पर टैण्ट, लाईट, साउण्ड व अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी ने किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र प्यारे लाल झोलटा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण के.के. शर्मा, उप-निदेशक उच्च शिक्षा शांति लाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।