आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला।बाहरा विश्वविद्यालय में छात्रों ने मनाया नव छात्र अभिनंदन समारोह। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन कुलविन्द्र सिंह बाहरा व कुलपति बाहरा विश्वविद्यालय डाक्टर किरण अरोड़ा व रजिस्ट्रार विनीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कुलपति डाक्टर किरण अरोड़ा व रजिस्ट्रार विनीत कुमार ने चेयरमैन कुलविन्द्र सिंह बाहरा को हिमाचली टोपी व शाल देकर सम्मानित किया । नये छात्रों ने बहुत सुंदर-सुंदर प्रस्तुत की। जिसमें किन्नौरी नाटी, शिमला की नाटी, वेस्टर्न नृत्य, मॉडलिंग इत्यादि प्रतियोगिताएँ करवाई गई।
चेयरमैन कुलविन्द्र सिंह बाहरा ने सभी नये छात्रों का स्वागत किया और उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा की आप सभी नये छात्रों इस अवसर पर बाहरा विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक और छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।