आदर्श युवा मंडल गाड़ के पंजीकरण होने पर अध्यक्ष संजय छोटू ने जताया आभार

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी। युवा राष्ट्र की शक्ति है और आज युवा हर क्षेत्र में अपनी अथक भूमिका निभा रहे है । भारत विश्व का सबसे युवा सक्षम देश है जिसकी 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 वर्ष से कम है ।
इसी कड़ी में आनी खण्ड की ग्राम पंचायत बखनाओ के गाड़ के युवाओं ने गांव में  चार जून को एक नया युवा मंडल बनाया था , जिसका शनिवार को पंजीकरण पूर्ण हो चुका है ।
इसी कड़ी में आदर्श युवा मंडल गाड़ के पंजीकरण होने पर आदर्श युवा मंडल गाड़ के अध्यक्ष संजय छोटू ने एस डी एम चेत सिंह खंड विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक, मार्गदर्शन करने के लिए खंड नोडल अध्यक्ष टिंकू शर्मा का सबसे अधिक आभार प्रकट किया एवम कहा कि टिंकू शर्मा ने  हर क्षण हमारा मार्गदर्शन करवाया एवम आवश्यक दिशा निर्देश दिए । साथ मे एसवीपीओ चमन लाल,प्रधान ग्रा पा बखनाओ बबिता ठाकुर,सचिव भीम सैन,स्पांसर शादी लाल,सुदेश कौशिक,युवा प्रतिनिधि पंकज,सुनील,का आभार प्रकट किया ।
अध्यक्ष संजय छोटू ने कहा कि उनके युवा मंडल बनानने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सांस्कृतिक, शिक्षाविद, स्वच्छता, नशा, जैसी अनेको कार्य के प्रति युवाओं को आगये लाना है । उन्होंने सभी युवा, युवक मंडलो से आग्रह किया कि वे सभी प्रशासन के द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों योजनाओं के प्रति आगये आए ।