चंबा: चमेरा जलाशय में कार गिरने से चार लोग लापता, सर्च अभियान जारी 

लापता लोगों की तलाश करने के लिए अभियान जारी
लापता लोगों की तलाश करने के लिए अभियान जारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

चंबा।  हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के भरमौर सड़क पर खड़ामुख के पास कार चमेरा जलाशय में गिरने का मामला सामने आया है।  कार के जलाशय में समाने से उसमे सवार चार लोग लापता हो गए है। घटना रविवार सुबह 4:30 बजे की है । जब ये लोग कार में चंबा की तरफ जा रहे थे।  घटना का पता उस समय लगा जब वहां से जा रहे लोगों ने सड़क किनारे गाड़ी के टायर और सड़क से नीचे गाड़ी की नंबर प्लेट देखी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाते ही भरमौर थाना की टीम प्रभारी हरनाम सिंह की अगवाई में घटनास्थल पर पहुंची।

 

 

यह भी पढ़े:-  सुंदर सिंह ठाकुर ने किया विश्व धरोहर उत्सव 2023 में प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित

 

पुलिस के अनुसार कार एचपी 46-3503 को अभिषेक (22) पुत्र राज कुमार, निवासी गांव सुहागा, डाकघर उलांसा चला रहा था। उसके साथ कार में और कितने लोग सवार थे, इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि यह भी जांच में सामने आया है कि कार में चालक समेत तीन से चार लोग सवार थे।

कार और सवार लोगों की तलाश करने के लिए पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया है। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने चमेरा बांध प्रबंधन से बुद्धिल जलाशय के गेट खोलने की मांग की। चमेरा प्रबंधन के मुख्य गेट खोलने पर जलाशय का जलस्तर धीरे-धीरे कम होने लगा। लेकिन शाम होने तक कार और लापता लोगों का सुराग नहीं लग पाया। वही थाना प्रभारी, भरमौर हरनाम सिंह का कहना है लापता लोगों की तलाश करने के लिए अभियान जारी है।