सुंदर सिंह ठाकुर ने किया विश्व धरोहर उत्सव 2023 में प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित

विजेताओं को सम्मानित। करते सुंदर सिंह ठाकुर
विजेताओं को सम्मानित। करते सुंदर सिंह ठाकुर

आदर्श हिमाचल न्यूरो

Ads

 

कुल्लू। मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क द्वारा आयोजित विश्व धरोहर उत्सव 2023 में प्रश्नोत्तरी, व मैराथन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।  मैराथन ओपन कैटेगरी  में प्रथम विनय, दिवित्या  दिनेश, त्रितय गोविन्द सिंह। लड़को में  प्रथम रोहित ,द्वितीया अजय ,त्रितया सुरेंदर ,पुष्पेंद्र लड़कियों में  प्रथम गुंजन , द्वितीया रेणुका , त्रितया तनिषा पोल ये सभी लड़के और लड़कियां वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुशेनी के विधार्थी हैं ।

 

यह भी पढ़े:- भारत में निवेश के लिए अमेरिका और कनाडा के बिज़नेस लीडर्स भारत का करेंगे दौरा

 

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सेट मॉडल स्कूल बंजार के चेतन ठाकुर ,अभिलाषा ठाकुर, मोहित की टीम प्रथम स्थान पर रही।  ईशा ठाकुर, सचिन, पारुल शर्मा , वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार की टीम दुसरे स्थान पर रही।  डीएवी  स्कूल की संजना ठाकुर भीष्म कुमार रिजुल शर्मा की टीम  त्रितय स्थान पर रही । ये सभी स्कूल इको जोन साईं रोपा से हैं।

सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में महिलाओं की अहम भूमिका है।  महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी बनकर कार्य कर रही है।  उन्होंने महिलाओं से जिले के पर्यावरण व वन्य जीवों के संरक्षण के लिए आगे आने का भी आव्हान किया। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के जलोड़ी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है इसी उद्देश्य से 4 करोड रुपए की लागत से एक मार्केट का निर्माण किया जा रहा है जहां पर सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होगी।

 

 

मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर

उन्होंने कहा कि जलोड़ी  के लिए पेयजल तथा बिजली सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी लाडा से धनराशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि जिले में इको पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बागा सराहन- वशलेऊ ब्रिटिश कालीन ब्राइडल पाथ के जीर्णोद्धार के लिए 25 लाख रुपये की राशि जारी कर दी है तथा कार्य प्रगति पर है।

 

 

 इसी प्रकार बठाहर से बशलेउ ब्रिटिश कालीन ब्राइडल पाथ का जीर्णोद्धार किया जाएगा, उन्होंने इस के प्राक्कलन तैयार करने के वन विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन मार्गों के जीर्णोद्धार के बाद इन पर इलेक्ट्रिक कार्ट चलाई जाएगी जिससे स्थानीय लोगों व पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की पर्वतमाला योजना के तहत कुल्लू जिले के बिजली महादेव के लिए रोपवे निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई है उन्होंने कहा कि रोपवे स्थापित होने से खराहल घाटी सहित जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

 

 

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भांग की खेती को वैधता दिलाने के लिए प्रयासरत है उन्होंने कहा कि भांग एक ऐसा पौधा है जिस से अनेक प्रकार के उत्पाद तैयार किए जाते हैं भांग की खेती को वैधता मिलने से स्थानीय लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ होने के साथ-साथ प्रदेश की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी । सीपीएस ने पूर्व विधायक स्व दिले राम को याद करते कहा कि उनके प्रयासों से क्षेत्र मे पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिला है। उन्होंने ग्रेट हिमालयन नेशनल प्रबंधन को साई रोपा में विश्व धरोहर उत्सव आयोजित करने के लिये बधाई दी।

 इससे पूर्व इन्होने एनएचपीसी स्टेज़ दो 800 मेगावाट परियोजना के अधिकारिओं  की समीक्षा बैठक बुलाई, तथा कहा की अगली साल तक ये प्रोजेक्ट तैयार हो जाएगा।

इस अवसर पर उन्होंने प्रश्नोत्तरी, व मैराथन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क प्रबंधन द्वारा तैयार पत्रिका ओरकेड्स ऑफ जीएनएचपी एंड खोखण डब्लूएलएस कुल्लू पार्ट-1 का विमोचन किया।