चंबा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चंबा दौरे पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। चंबा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को भी चंबा से सुना और इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रमों का भी हिस्सा बने।
इसी दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा में हिमाचल तब और अब थीम पर एक एक्सहिबिशन का उद्घाटन किया जिसमें हिमाचल प्रदेश के पिछले 50 सालों के दौरान प्रदेश के भीतर आए बदलाव की झांकियां प्रस्तुत की जा रही है। भारतवर्ष आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है तो साथ ही प्रदेश भी अपने राज्य स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर चुका है ऐसे में इन बीते वर्षो के दौरान प्रदेश और देश में आए बदलाव को भी लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है और इसी का नतीजा है कि इस तरह के एग्जिबीशंस और प्रदर्शनी या लगाई जा रही है जो बीते वर्षो में भारत की स्थिति में आए बदलावों की कहानियां कह सके।