चाँदनी शर्मा को जिला बिलासपुर से यूथ सेक्रेटरी कि नियुक्ति,

 

Ads

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडी ,राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी ने भी बड़ा बिस्तार करते हुए हिमाचल प्रदेश में अपने पाँव पसारने शुरू कर दिए है इसकी जिम्मेबारी खुद प्रदेश सह मीडिया इन्चार्ज एन के पन्डित ने संभाल ली है !

इसी सिलसिले में उन्होंने हिमाचल प्रदेश से नई नियुक्तियों कि बौछार करते हुए चाँदनी शर्मा को जिला बिलासपुर से यूथ सेक्रेटरी कि नियुक्ति, जितेंद्र जम्वाल जिला उपाध्यक्ष मण्डी, अनीता रानी जिला यूथ सेक्रेटरी मण्डी, सरदार सर्वजीत सिंह जिला यूथ सेक्रटरी मण्डी, केशव कुमार शर्मा उपाध्यक्ष शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र, सनी ऐपन, राज्य सचिव हिमाचल प्रदेश,  निशा देवी जिला महिला सचिव मण्डी, पुष्प राज शर्मा जिला उपाध्यक्ष बिलासपुर, बन्दना ठाकुर राज्य महिला सचिव, और एन के पन्डित प्रदेश सह मीडिया इंचार्ज के तौर पर दिल्ली कार्यालय से नियुक्त हुए पन्डित ने मीडिया को जारी जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी नियुक्तियां तुरन्त प्रभाव से लागू मानी जाएगी ! उन्होंने इन सभी नियुक्तियों के लिये दिल्ली कार्यालय के स्टाफ और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्डित जगदीश चंद शर्मा जी का दिल खोलकर स्वागत किया

और सभी नियुक्तियों के नियुक्ति पत्र जारी करते हुए सभी को बधाई और शुभ कामनाये देते हुए अपनी हिमाचल की टीम को कांग्रेस के पक्ष और अधिकृत प्रत्याशियों को जीताने का मूल मंत्र देकर पाठ पढ़ाया !

एन के पन्डित ने कहा कि राहुल प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी हिमाचल में एक बड़ा संगठन खड़ा करके अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेबारी हर विधान सभा और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के लिये प्रचार करेंगे ! उन्होंने बताया कि राहुल -प्रियंका गाँधी सेना हिमाचल प्रदेश में बड़ी जिम्मेबारी निभाएगा !