चौपाल: मकान में लगी भयंकर आग, 14 कमरों सहित एक करोड़ का नुकसान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। जिला शिमला के उपमंडल चौपाल के अंतर्गत आने वाले नेरवा में एक मकान में भीषण आग लग गई। पंचायत हलाऊ के शलन गांव में आग की इस घटना में मोहन लाल का 3 मंजिला मकान जलकर राख हो गया। मकान में करीब 14 कमरे थे। बताया गया है कि जिस समय आग लगी घर पर कोई मौजूद नहीं था।

Ads