शिमला: जिला शिमला के अधीन आने वाले उपमंडल-चौपाल के देवत में एक नेपाली मूल के आदमी ने पिछली रात को एक नाशपाती के पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जिवन लिला को समाप्त कर दिया। आज़ प्रातः जब मकान मालिक अपने घर से बाहर निकले तो एक ब्यक्ती घर के सामने पेड़ से लटका नजर आया मालिक ने डेरे में रह रहे नेपाली मूल के लोगों को आवाज लगाई तो दौड़ कर वो बागिचे में गए तो पाया कि एक नेपाली व्यक्ति जिसका नाम गोपाल भादुर पुत्र कर्ण भादुर है ने अपनी जिवन लिला को समाप्त कर दिया। यह भादर अपने माता-पिता वह पत्नी वह एक बेटी के साथ रहता था।
फिलहाल जानकारी के अनुसार गोपाल ने किन कारणों वश आत्महत्या का रास्ता अख्तियार किया कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस तफ्तीश के बाद ही कुछ निकल कर सामने आएगा।