शिमला: प्रदेश में राजनीतिक खेल जारी है तो नेताओं का पार्टियों से जोड़ तोड़ भी खूब चल रहा है। आज भाजपा खेमे से बड़ी ख़बर आई जहां पूर्व सीपीएस व हमीरपुर से विधायक उर्मिल ठाकुर, चेतन ब्रगटा जुब्बल कोटखाई, राकेश चौधरी धर्मशाला और जोगिंदर पंकू जिला परिषद शाहपुर भाजपा में शामिल हुए। पार्टी में सभी नेताओं ने उनका स्वागत किया।
पार्टी में नेताओं को शामिल करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि इनके शामिल होने से भाजपा को मजबूती मिलेगी और हम आक्रामक तरीके से चुनाव की ओर बढ़ेंगे। इन सभी नेताओं ने भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल और त्रिलोक कपूर की उपस्तिथि में भाजपा की सदस्यता ली।