छोटा शिमला राजकीय स्कूल से मैडिविजन स्वयंसेवकों ने मेंस्ट्रुअल हाइजिन को लेकर जागरूकता अभियान की की शुरुआत

शिमला: सोमवार को शिमला में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल में चिकित्सक की शिक्षा प्राप्त कर रहे मैडिविजन के स्वयंसेवकों ने रितु स्राव अथवा रजोधर्म यानी मेंस्ट्रुअल साइकल के दौरान विशेष बातों का ख्याल रखने और साफ सफाई को लेकर सजगता पर स्कूली छात्राओं को जागरूक करने के अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के जरिए मैडिविजन स्वयंसेवकों ने पीपीटी जैसे आधुनिक माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए स्कूली छात्राओं को इस विषय पर विभिन्न जानकारियां दी और उन्हें जागरूक भी किया। इस अभियान की सबसे खास बात यह है कि इस अभियान से जुड़े स्वयंसेवक खुद चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं ऐसे में उनके द्वारा स्कूली छात्राओं को सटीक जानकारी मिलने से छात्राओं को अपने शरीर को समझने और रितु स्राव यानी मेंस्ट्रूअल साइकल जिसे बोल चाल की भाषा में पीरियड्स कहते हैं को समझने में आसानी प्राप्त होगी साथ ही छात्राओं को इस दौरान किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है उसको लेकर भी जानकारी मिल पाएगी।

Ads

मैडिविजन ने शिमला से अपने इस मेंस्ट्रूअल हाइजीन जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत कर ली है और इसमें मैडिविजन के स्वयंसेवकों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुसुंपटी छोटा शिमला में पाठशाला की प्रधानाचार्य मीरा शर्मा और अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में स्कूली छात्राओं को उपरोक्त विषय पर विस्तृत जानकारियां दी और उन्हें जागरूक किया।

चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे मैडिविजन स्वयंसेवकों ने स्कूली छात्राओं को किया जागरूक

मैडिविजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक शाखा है जो समय-समय पर आम जनता और खास तौर पर छात्रों के बीच स्वास्थ्य और मानव शरीर से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता अभियान को लेकर जाते रहे हैं। इसी कड़ी में इस अभियान के जरिए भी मैडिविजन का उद्देश्य स्कूली छात्राओं और खास तौर पर उनकी लड़कियां जो नई नई किशोरावस्था में दाखिल हो रही है उन्हें अपने शरीर के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य है।

इस जागरूकता कार्यक्रम अभियान में मैडिविजन के प्रांत संयोजक अखिल शर्मा और मैडिविजन की स्वयंसेवक शिखिन सोनी और आयुषी वर्मा ने स्कूली छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी

शारीर को समझें, हाइजिन सबसे ज़रूरी और मनगढ़ंत तथ्यों से रहें दूर: अखिल शर्मा

कार्यक्रम के दौरान शिखिन सोनी और आयुषी वर्मा स्वयंसेवकों ने इन स्कूल की छात्राओं को मेंस्ट्रूअल साइकिल के दौरान विशेष बातों का ध्यान रखने पर जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रमुख और मैडिविजन के प्रांत संयोजक अखिल शर्मा ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम जरा शिमला के विभिन्न हिस्सों में चलाया जाएगा जिसमें पीपीटी के माध्यम से स्कूली छात्राओं और किशोरावस्था की ओर अग्रसर लड़कियों को राजोधर्म यानी मेंस्ट्रूअल साइकिल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देंगे। अखिल ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि उन्हें स्वयं से अपने शरीर के प्रति सजग रहना होगा और हाइजीन यानी साफ-सफाई बेहद महत्वपूर्ण है। इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को मनगढ़ंत तथ्यों से बचने पर भी जोर दिया और किसी भी मुश्किल का सामना करने की स्थिति में बिना हिचकिचाहट के मेडिकल सुविधाएं लेने की भी बात कही