जिला क्षतिपुर्ति उप समिति को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नागराज ने इस विषय पर करवाया अवगत

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। जिला क्षतिपुर्ति उप समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय मे समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता मे किया गया। इस बैठक में मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डा. नागराज ने निरमण्ड के अमर सिंह पुत्र ठाकुर दास की पुरूष नसबन्दी विफलता पर शिकायत बारे अवगत करवाया ।

यह भी पढ़े:- पुलिस ने चालक से बरामद किए इतने लाख रूपये, गाड़ी में सवार होकर जा रहा था चंडीगढ़ 

इस पर उपायुक्त एवं अध्यक्ष ने शिकायतकर्ता को दी जाने वाली मुआवजा राशि के बारे मे निदेशालय से पत्राचार कर मुआवजा दिलाने के निर्देश दिये। बैठक में डा़ हीरा लाल, डा. नरेश, डा.उषा शर्मा, डा. राजेश शर्मा सहित उप समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।