पुलिस ने चालक से बरामद किए इतने लाख रूपये, गाड़ी में सवार होकर जा रहा था चंडीगढ़ 

Police recovered lakhs rupees driver
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
कांगड़ा। जिला कांगड़ा के पालमपुर के रहने वाले एक व्यक्ति से पुलिस ने 68 लाख रुपए बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में व्यक्ति इन रुपयों के बारे में जानकारी और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिसके चलते हमीरपुर पुलिस ने व्यक्ति की गाड़ी और नकदी को अपने कब्जे में ले लिया है।
यह व्यक्ति अपनी गाड़ी में सवार होकर चंडीगढ़ जा रहा था और इस दौरान पुलिस ने चेकिंग के लिए गाड़ी को रोका और तलाशी लेते समय उसकी गाड़ी से 68 लाख रुपए बरामद किए गए। पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Ads