मुख्यमंत्री ने पूर्व भाजपा सरकार को कठघरे में किया खड़ा, कहा…आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को नहीं बनाना चाहिए था राजनीतिक प्रोग्राम

मुख्यमंत्री ने पूर्व भाजपा सरकार को कठघरे में किया खड़ा, कहा...आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को नहीं बनाना चाहिए था राजनीतिक प्रोग्राम
मुख्यमंत्री ने पूर्व भाजपा सरकार को कठघरे में किया खड़ा, कहा...आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को नहीं बनाना चाहिए था राजनीतिक प्रोग्राम

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के छठे दिन शनिवार सुबह सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुई। सदन में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर पूर्व भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बनाना चाहिए था।

 

यह भी पढ़े:- 5 महीनों से वेतन न मिलने पर विधानसभा पहुंचे MDM वर्कर, सरकार से पूछा सवाल… वेतन न मिलने पर कैसे चलाएं घर ?

 

स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को भी इन कार्यक्रमों में बुलाना चाहिए था। इससे सेनानियों को भी मान-सम्मान मिलता। पूर्व भाजपा सरकार ने इस कार्यक्रम को बोझ समझा, क्योंकि चुनावों का समय था इसलिए कार्यक्रमों को फटाफट निपटा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में जब भी इस तरह के कार्यक्रम करेंगे, सभी स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को बुलाया जाएगा। उन्हें सरकार पूरा मान-सम्मान देगी।

ज्वालामुखी के कांग्रेस विधायक संजय रतन ने पूर्व भाजपा सरकार के समय हुए अमृत महोत्सव कार्यक्रमों में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को नहीं बुलाने पर सवाल पूछा था।  सीएम सुखविंद्र सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर चुटकी लेते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष को आजकल नींद नहीं आ रही, इसलिए परेशान लग रहे हैं।