आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि अगले सेब सीजन से यूनिवर्सल कार्टन लागू होगा। टेलीस्कोपिक कार्टन पर पूर्णत: प्रतिबंध लग जाएगा। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खु के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार यह फैसला ले चुकी है।
यह भी पढ़े:- 5 महीनों से वेतन न मिलने पर विधानसभा पहुंचे MDM वर्कर, सरकार से पूछा सवाल… वेतन न मिलने पर कैसे चलाएं घर ?
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर के सवाल पर विधानसभा में यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि किसान और बागवान लंबे समय से यूनिवर्सल कार्टन लागू करने की मांग करते आ रहे थे। प्रदेश से बाहर की मंडियों में भी किलो के हिसाब से सेब खरीद के प्रयास किए जाएंगे, इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ने को भी सरकार तैयार है ।