मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिला हत्या पीड़ित परिवार से भेंट कर जताई संवेदनाएँ

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सासन गांव पहुंचकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने युवक के हमले में मृत महिला के परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की, इस दौरान मुख्यमंत्री घायल महिला के पुत्र गोलू से भी मिले और उनके साथ भावुक क्षण साझा किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अत्यंत दुखद और निःशब्द करने वाला हादसा है। गोलू मासूम और दिव्यांग है, और उनकी मां ही जीवन का एकमात्र सहारा थीं। मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार इस घटना की विधिसम्मत जांच सुनिश्चित करेगी और किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होने दी जाएगी।

इस अवसर पर विधायक आशीष शर्मा ने मृत महिला के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए हर महीने ₹3000 की मदद और गोलू के पालन-पोषण की जिम्मेदारी निभाने का आश्वासन दिया, परिजन द्वारा आरोपी के संबंध में की गई बातें भी सरकार के संज्ञान में लाई गईं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ इस मौके पर सुजानपुर के पूर्व विधायक राजिंदर राणा, विजय अग्निहोत्री और वंदना योगी भी मौजूद रहे।