रिटायर्ड पैरा मिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर यूनियन से मिले मुख्यमंत्री

राज्य सरकार उनकी उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का भी दिया आश्वासन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। हिमाचल प्रदेश रिटायर्ड पैरा मिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर यूनियन के शिष्टमंडल ने डीआईजी वी.के. शर्मा (सेवानिवृत्त) के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की और उन्हें संघ की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनकी उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी सहित संघ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।