पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठाने के साथ-साथ एक अभिभावक के रूप में उनकी परवरिश भी करेगी सुक्खू सरकार
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। वर्तमान सरकार बेसहारा और निराश्रित लोगों के लिए बहुत ही संवेदनशील है। सरकार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में एक कदम आगे बढ़ाते हुए 101 करोड़ रुपये का मुख्यमंत्री सुखाश्रय कोष स्थापित कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हिमाचल प्रदेश डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र के टिक्कर गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
डाॅ. कर्नल शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता योजना को महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश सरकार निराश्रित बच्चों के साथ-साथ बेसहारा महिलाओं के सुख व आश्रय तक साथ निभाने जा रही है। अभी तक निराश्रित बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक ही आश्रम में रहने की व्यवस्था मिलती थी तथा इसके बाद आश्रम में रह चुके बच्चों को सरकार की आफ्टर केयर योजना के तहत विभिन्न व्यवसायिक कोर्स जैसे आईटीआई, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट कोर्स करवाए जाते थे, ताकि वह समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें। लेकिन वर्तमान सरकार के इस फैसले से हिमाचल प्रदेश में जहां हजारों बेसहारा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च सरकार वहन करेगी, वहीं सुक्खू सरकार एक अभिभावक के रूप में उनकी परवरिश भी करेगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं तथा प्रदेश सरकार के मंत्री इस कोष के लिए अपना अंशदान दे चुके हैं तथा इसके साथ-साथ काॅरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के माध्यम से भी फंड एकत्र किया जाएगा, ताकि निराश्रित बच्चों के साथ-साथ जरूरतमंद एकल नारी की मदद की जा सके।
श्रम एवं रोजगार मंत्री ने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य मार्ग से टिक्कर गांव के लिए संपर्क मार्ग के रखरखाव तथा टिक्कर में पार्किंग व्यवस्था के लिए प्राक्कलन अनुसार उचित धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने टिक्कर गांव स्थित महादेव मंदिर में शीश नवाकर पूजा अर्चना की तथा भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्रम एवं रोजगार मंत्री ने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य मार्ग से टिक्कर गांव के लिए संपर्क मार्ग के रखरखाव तथा टिक्कर में पार्किंग व्यवस्था के लिए प्राक्कलन अनुसार उचित धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने टिक्कर गांव स्थित महादेव मंदिर में शीश नवाकर पूजा अर्चना की तथा भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत सलोगड़ा लक्ष्मी दत्त शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया।
इसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री ने ज़िला सोलन के वार्ड नंबर 12 में एक सामाजिक समारोह में शिरकत की तथा वहां के लोगों की जन समस्याएं भी सुनी तत्पश्चात क्षेत्रीय चिकित्सालय सोलन का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और चिकित्सकों से परामर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके।
इस अवसर पर नगर निगम सोलन के उपमहापौर राजीव कौडा, जिला अध्यक्ष कांग्रेस शिवकुमार, डाॅ. दीपाली धवन, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता जगमोहन महोल्त्रा व सुशील चैधरी, जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष कांग्रेस संजीव ठाकुर, उपाध्यक्ष शहरी कांग्रेस रजत थापा, पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अजय कवंर, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत सलोगड़ा लक्ष्मी दत्त शर्मा, ग्राम पंचायत पड़ग के उपप्रधान वेद प्रकाश, सहायक आयुक्त संजय कुमार, पुलिस उप अधिक्षक विषम ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल, खंड विकास अधिकारी सोलन रामेश्वर चैधरी, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनियाल सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।