आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा द्वारा तूफानी दौरे में सम्पर्क सड़क भरानटा जिसकी लंबाई 0/0 से 1/0 किलोमीटर,शिलघाट से पनेठी लम्बाई 0/0 से 2/00 किलोमीटर, शिल् से शावनगी वाया छोटा शिल लम्बाई 0/0 से 2/00 किलोमीटर एवम शील,शावनगी मानदला लम्बाई 0/0 से 2/00 किलोमीटर का लोकार्पण किया गया । इस क्षेत्र के लोगो को मुख्य मार्ग तक जल्दी पहुंचा जा सकता है क्षेत्र की जनता के लिए बिना किसी राजनीतिक भेदभाव से विकास कार्य जारी है। लोकार्पण के बाद मुख्य संसदीय सचिव जी ने ग्राम पंचायत शीलघाट मे धन्यवाद करने पहुंचे विशाल जनसमूह को सम्बोधित किया।
यह भी पढ़े:-भाजपा कार्यालय दीप कमल चक्कर में ज़िला कार्यसमिति की बैठक का हुआ आयोजन
इस दौरे मे करतार सिंह कुल्ला अध्यक्ष काग्रेस मंडल रोहरु, विना शर्मा महासचिव हिमाचल महिला कांग्रेस, निरंजन चौहान उपाध्यक्ष कौंग्रेस मंडल,श्री इश्वर सिंह भोलटा प्रधान शिल, नरेश शर्मा सोशल मीडिया प्रभारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।