छात्रों की मांगों को लेकर चीफ वार्डन का किया घेराव – गौरव कुमार

हास्टलों में जल्द से जल्द कैमरे लगवाए विश्वविद्यालय प्रशासन- अभाविप

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के इकाई अध्यक्ष गौरव कुमार ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा है कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन का घेराव किया । जिसमें छात्रों की विभिन्न मांगों को रखा गया।

उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई समय समय पर विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन से मांग कर रही है कि हास्टलों में गैर कानूनी प्रवेश पर रोक लगाई जाए। परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।आज इसी मांग को लेकर चीफ वार्डन का घेराव किया गया। इकाई अध्यक्ष गौरव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद मांग कर रही है कि सुरक्षा को बढ़ाते हुए हास्टल के प्रत्येक में फ्लोर में कैमरों जल्द से जल्द लगवाए जाए।

यह भी पढ़े:-मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का किया आग्रह

उन्होंने बताया कि आजकल शिमला में जंगली जानवरों की दहशत बढ़ रही है इसी को ध्यान में रखते हुए हास्टलों के रास्तों में लगी स्ट्रीट लाइटों को शीघ्र अति शीघ्र ठीक किया जाए। साथ ही साथ सर्दियों की छुट्टियों में हास्टलों को व मैस को बंद ना किया जाए। क्योंकि बहुत से विद्यार्थी छुट्टियों के दौरान लाईब्रेरी में पढ़ाई करते हैं और उनको भारी भरकम किराया देकर कमरों में रहना पड़ता है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने आज इन मांगों को लेकर चीफ़ वार्डन का घेराव किया गया और उनको चेतावनी दी कि अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया तो‌ विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी।