आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। ठाकुर वेद राम सोशल कल्चरल एनवायरनमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी ने भुट्टिको परिसर में सफाई अभियान की शुरुआत कर स्थानीय लोगों व कामगारों को इसके महत्व और उपयोगिता के प्रति जानकारियाँ दीं ।
इस सोसाइटी के प्रधान रमेश ठाकुर ने बताया कि हमारी सोसाइटी समय.समय पर इस प्रकार का समाज परक कार्य करती रहती है।
उन्होने कहा कि सफाई वास्तव में प्रत्येक जीव और परजीव को एक ठोस व सशक्त वातावरण का माहौल प्रदान करती है और किसी भी प्राणी के स्वस्थ जीवन के लिए हमें स्वयं तथा अपने कार्यस्थल,गाँव की परिधि का साफ सुथरा रखा जाना बहुत जरूरी है ।
यह भी पढ़े:- महशूर पोटोग्राफर प्रकाश बादल को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर करेंगे सम्मानित
आज के सफाई अभियान में उपप्रधान अनुज ठाकुर, सदस्य गर्वनिंग बांडी सुरती देवी, डायरेक्टर रूप सिंह भुट्टिको के उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर, मोहर सिंह ठाकुर व सदस्यों किशन चन्द, जीत राम, कविता ठाकुर, नीना ठाकुर, दिनेश ठाकुर, ईन्द्रा देवी, वीना देवी, दर्शना देवी, विमला देवी, शांति देवी, कला देवी, सोमावती,चांद किशोर, रामदेव, भागचन्द, सुरेन्द्र सिंह, मोती राम, उषा देवी, शारदा देवी व राजकुमार,राजेश ठाकुर,हरीराम सहित कई सदस्यों ने भाग लिया ।