आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर। विकास खंड हमीरपुर की सभी पंचायतों में भी पहली अक्तूबर को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसमें पंचायत प्रतिनिधि, सचिव, कनिष्ठ अभियंता, तकनीकी सहायक और अन्य कर्मी कम से कम एक घंटे तक श्रमदान करेंगे। इस दौरान सार्वजनिक रास्तों की सफाई की जाएगी। इसके अलावा अपने-अपने कार्यालय सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर श्रमदान करके स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़े:-इस दिन होंगे हमीरपुर में राजकीय अध्यापक संघ के चुनाव, 14 तक चुनाव प्रक्रिया की जाएगी पूरी
स्वच्छ भारत मिशन की खंड समन्वयक मनोरमा देवी ने बताया कि पहली अक्तूबर को यह विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा 2 अक्तूबर को सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं भी आयोजित की जाएंगी।











