आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजकीय अध्यापक संघ के चुनाव 15 अक्टूबर को हमीरपुर में होने जा रहे हैं। आज शिमला में राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान व मुख्य चुनाव अधिकारी अरुण गुलेरिया ने दी।
वीरेंद्र चौहान ने बताया कि 14 अक्टूबर तक जिला स्तरीय चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जिसके बाद 15 अक्टूबर को हमीरपुर में राज्य का चुनाव करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह आज शिक्षा सचिव से मिलकर उन्हें इसकी जानकारी देंगे और चुनावो की निगरानी के लिए भी कहेंगे ताकि चुनाव सही तरीके से करवाए जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ स्वयंभू संगठन व नेता भी तरह तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। ये लोग चुनावों में हिस्सा लेने वालो अध्यापकों पर कार्यवाही की बात कर रहे हैं। उन्हे इसका अधिकार किसने दिया?
यह भी पढ़े:- शूलिनी विश्वविद्यालय अब 5जी से सुसज्जित परिसर, यह सेवाएं 1 जीबीपीएस की गति से असीमित डेटा करेंगी प्रदान
वीरेंद्र चौहान ने कहा कि ये लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसे बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार आने पर इनकी दुकानदारी बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की बहुत से मांगे अभी भी लंबित हैं। वह इसको लेकर सरकार को ज्ञापन देंगे।