सेंट थॉमस विद्यालय शिमला में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पर किया गया स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 

शिमला रेलवे स्टेशन में सफाई व कूड़ा -कचरा अभियान का किया गया आगाज 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। भारत सरकार की ओर  से जारी आदेश के अनुसार व सीबीएससी  (CBSE) को ओर  से सेंट थॉमस विद्यालय शिमला में ‘स्वछता ही सेवा’ पर एक कार्यक्रम  (स्वछता पखवाड़ा) का आयोजन किया गया।   कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य विधुप्रिया चर्कवर्ती ने की। उन्होंने छात्रों को स्वच्छता पर शपथ दिलाई व अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

 

यह भी पढ़े:- शिक्षा मंत्री ने ‘शताब्दी संगम’ में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

 

जिसमे पोस्टर मेकिंग , स्लोगन लेखन ,विद्यालय के छात्रों व एनसीसी (NCC) के छात्रों और युवा पर्यटन क्लब की ओर से शिमला रेलवे स्टेशन में सफाई व  कूड़ा -कचरा अभियान का आगाज रैली निकाल कर किया गया।  इस कार्य्रकम में रेलवे के कर्मचारियों ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया। इस ‘स्वछता ही सेवा’ अभियान में थॉमस विद्यालय 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिन्होने स्कूल से लेकर रेलवे स्टेशन व रेलवे ट्रैक तक कूड़ा-कचरा साफ किया और लोगों को स्वछता के लिए जागरूक किया  व जानकरी प्रदान की गई  व  स्वच्छ भारत व स्वच्छ प्रदेश तथा समाज को हमेशा स्वच्छ  रखने के लिए जागरूक किया।

 

इस कार्यक्रम में विद्यालय को ओर से एनसीसी प्रभारी पुरषोतम , सालिग कुमार व तरुण शर्मा ने बच्चों के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।